December 22, 2024

दिल्ली के सरकारी स्कूल में छात्र ने टीचर को मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती

दिल्ली के इंद्रपुरी में एक सरकारी स्कूल में छात्र ने अपने शिक्षक पर चाकू से हमला कर दिया है. शिक्षक को गंभीर हालत में बीएल कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि 12वीं कक्षा के स्टूडेंट ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक छात्र ने अपने शिक्षक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि शिक्षक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मायापुरी इलाके में ASI की चाकू गोदकर हत्या

हाथ में डंडा लिए शंभू दयाल ने फिर भी हत्यारे अनीस को खदेड़ दिया था. चाकू मारने के बाद अनीस ने जमकर हंगामा मचाया था और पुलिस से बचने के लिए बिल्डिंग में घुसकर मजदूर को चाकू की नोक पर बंधक बना लिया था. पुलिस ने घटना वाले दिन यानी 4 जनवरी को ही अनीस को गिरफ्तार कर लिया था. मगर, अब उस दिन का वीडियो 10 जनवरी को वायरल हुआ.

मोबाइल लूट की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे ASI

चाकू के हमले से घायल हुए दिल्ली पुलिस के एएसआई शंभू दयाल की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. दरअसल, 4 जनवरी को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि मायापुरी फेस वन इलाके की झुग्गी में एक शख्स का किसी ने मोबाइल छीन लिया है. इसके बाद एएसआई शंभू दयाल मौके पर पहुंचे थे और मोबाइल छीनने वाले आरोपी अनीस को पकड़ कर ले जा रहे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *