विराट कोहली की टीम का विश्व में जलवा, दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल होकर आरसीबी ने मचाई, RCB Entered in top 5 team in the world
इंडियन प्रीमियर लीग की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. इसे दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग का दर्जा प्राप्त है. इसी बीच आईपीएल की टीम आरसीबी (RCB IN TOP 5 ) ने भी विश्व क्रिकेट में धूम मचा दी है..
दुनिया की टॉप 5 टीमों में शामिल हुई आरसीबी, RCB Entered in top 5 team in the world
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. इसे दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग का दर्जा प्राप्त है. इसी बीच आईपीएल की टीम आरसीबी (RCB IN TOP 5 ) ने भी विश्व क्रिकेट में धूम मचा दी है. दरअसल रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर टीम इंस्टाग्राम पर सबसे पॉपुलर इंडियन स्पोर्टस क्लब के तौर पर शामिल हुई है.
एक सोशल मीडिया एनालिटिक्स कंपनी के सर्वे में ये जानकारी सामने आई है. आरसीबी ने मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड और रियल मैडरिड के साथ टॉप स्पोर्टिंग क्लब की टॉप 5 की लिस्ट में शामिल होकर कमाल कर दिया है.
बता दें टॉप 5 में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के अलावा सभी फुटबॉल क्लब हैं. हाल ही में आरसीबी ने महिला प्रीमियर लीग के लिए भी टीम खरीदी है. साल 2023 से महिला आईपीएल का आयोजन भी होने जा रहा है. जिसके लिए 5 टीमें अलग-अलग फ्रैन्चाइज़ ने खरीद ली है.
इंस्टाग्राम पर विराट का राज
बता दें कि क्रिकेट जगत में विराट कोहली (Virat Kohli Instagram) ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इंस्टाग्राम पर दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है. विराट के इंस्टाग्राम पर 234 मिलियन फॉलोवर हैं. आरसीबी और विराट की अगर बात करें तो विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले 15 सीज़न से एक ही आईपीएल टीम से खेलते हुए आ रहे हैं. विश्व क्रिकेट में भी विराट का जो रुतबा है, वो किसी से छिपा नहीं है.
यहां देखें टॉप 5 क्लबों के नाम, TOP 5 CLUB IN THE WORLD
रियल मैडरिड 2098 मिलियन इंटरैक्शन के साथ पहले, बार्सिलोना 1768 मिलियन के साथ दूसरे, मैन यू. 1418 मिलियन इंटरैक्शन प्राप्त कर तीसरे, पीएसजी क्लब 1078 मिलियन इंटरैक्शन पाकर चौथे व आरसीबी टोटल 948 मिलियन इंटरैक्शन हासिल कर पांचवें स्थान रही. आरसीबी टॉप-5 में शामिल एकलौती नॉन-फुटबॉल टीम है.