पटना हिंसा 24 घंटे से सुलग रहा है पटना का जेठुली, दो की मौत, शव पहुंचते ही भड़की भीड़, पुलिस फायरिंग
पटना के जेठुली में पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद जबरदस्त खूनी खेल देखने को मिला. दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश थी। इसी रंजिश के चलते दोनों गुटों के बीच 50 राउंड फायरिंग हो गई। रविवार दोपहर मारपीट के बाद जमकर फायरिंग हुई। एक तरफ जेठुली पंचायत के मुखिया के पति बच्चा राय और उनके समर्थक थे तो दूसरी तरफ जेठुली के चनारिक राय और उनके समर्थक.
पटना के जेठुली में रविवार को पार्किंग विवाद को लेकर दूसरे दिन भी हिंसा जारी है. जेठुली में रविवार को पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। सोमवार को शव पहुंचा तो भीड़ ने हंगामा कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। इससे पहले सोमवार सुबह भीड़ ने एक गोदाम में आग लगा दी थी.
जेठुली में रविवार को पार्किंग को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान एक गुट ने दूसरी तरफ जमकर फायरिंग की थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि 5 लोग घायल हो गए। इसके बाद पूरे इलाके में हिंसा फैल गई। आक्रोशित लोगों ने कुछ वाहनों में आग भी लगा दी।
हिंसा के वक्त पटना में पुलिस अधिकारियों की मीटिंग चल रही थी
बताया जा रहा है कि रविवार को जब पटना गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा था, तब राजधानी में डीजीपी क्राइम सिस्टम को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. यह बैठक पटना में कानून व्यवस्था को लेकर हुई थी. माना जा रहा है कि बैठक में ज्यादातर पुलिसकर्मी मौजूद थे, ऐसे में हिंसा और भी फैल गई.
पटना में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. सुशील मोदी ने कहा, नीतीश ने राजद से हाथ मिलाकर अपराध और भ्रष्टाचार से समझौता किया है. उन्होंने कहा, राजद अपराधियों की पार्टी है और इसीलिए बिहार में अपराध बढ़ा है. सुशील मोदी ने कहा, बताया जा रहा है कि हिंसा में शामिल सभी लोग राजद के हैं.
रविवार को भीड़ ने बच्चा राय के गोदाम में आग लगा दी।
जेठुली हिंसा में दो लोगों गौतम कुमार और रोशन कुमार की मौत हो गई है। घटना में 5 लोग घायल हैं। अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।