December 3, 2024

Corona Virus Updates : .चीन में कोरोना का कहर..आ गई नई लहर ? | China Corona News

  • चीन में कोरोना से स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज बड़ी बैठक की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। हम हर हालात से निपटने को तैयार हैं। बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य वी के पॉल ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाली जगह चाहे वो घर के अंदर हो या बाहर मास्क का इस्तेमाल करें। बूस्टर लगवाने की बात भी वी के पॉल ने की।

https://www.worldometers.info/coronavirus/country/india/

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के गुरुवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 162 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि सक्रिय मामले घटकर 3,691 रह गए। कोविड मामलों की कुल संख्या 4.46 करोड़ (4,46,75,447) है।

India recorded 162 new coronavirus infections, while the active cases declined to 3,691, according to the Union health ministry data updated on Thursday. The total tally of Covid cases stands at 4.46 crore

Coronavirus in India: Review meeting of Ministry of Health ends, Mandaviya said – Corona is not gone yet – Covid Latest News

Covid News Updates: Government of India alerted regarding Corona, investigation of passengers coming from abroad started

Union Health Minister Mansukh Mandaviya has replied to the Congress leaders. Rahul countering the letter has said that many people involved in this yatra have been infected with Corona. 3 MPs from Rajasthan had written a letter on this matter. So, keeping in mind the corona, the investigation of passengers coming from abroad has been started.
  • कोविड न्यूज़ अपडेट: कोरोना को लेकर भारत सरकार सतर्क, विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कांग्रेस नेताओं को जवाब दिया है। राहुल ने पत्र का विरोध करते हुए कहा है कि इस यात्रा में शामिल कई लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। राजस्थान के 3 सांसदों ने इस मामले पर पत्र लिखा था। लिहाजा, कोरोना को ध्यान में रखते हुए विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच शुरू कर दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *