December 27, 2024

Vande Bharat Train: देश को 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, इन 2 राज्यों के बीच दौड़ेगी ट्रेन

Vande Bharat Train: देश को आज एक और वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिल गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2023 को आठवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. देश की यह 8वीं वंदे भारत ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के बीच चलेगी. आइए जानते हैं। डिटेल्स.

सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश

Secunderabad to Visakhapatnam Vande Bharat Express: मकर संक्रांति के अवसर पर आज (रविवार) देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2023 को आठवीं वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा दी है. यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के बीच दौड़ेगी.

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, देश की आठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के तटीय शहर विशाखापट्टनम के बीच चलेगी. जो करीब 700 किमी की दूरी 8 घंटे में तय करेगी. दोनों तरफ की यात्रा में यह राजमुंदरी, विजयवाड़ा और वारंगल में रुकेगी. बता दें कि यह दक्षिण भारत की दूसरी और देश की आठवीं वंदेभारत ट्रेन है. दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन मैसूरू से चेन्नई के बीच चल रही है.

देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन विशाखापट्टनम से सुबह 5.45 बजे चलेगी और दोपहर बाद 14.15 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. वापसी में यह 14.45 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रात 23.15 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी. ये ट्रेन करीब 700 किमी की दूरी महज 8 घंटे में पूरी कर लेगी. यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन है.

बता दें कि देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 2019 में शुरू की गई थी. सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की योजना बनाई है.

वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस

इन रूट्स पर पहले चलाई जा चुकी है वंदे भारत ट्रेन

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस
वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस
मुंबई-गांधीनगर-वंदे भारत एक्सप्रेस
बिलासपुर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
नई दिल्ली-वैष्णो देवी वंदे भारत एक्सप्रेस
दिल्ली-अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस
मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *