December 23, 2024

Watch: U19 Women T20 World Cup कप में पाकिस्तान की कप्तान ने पकड़ा हैरान कर देने वाला कैच!कौन है सईदा अरुब शाह ?

U19 Women T20 World Cup: महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की कप्तान सैयदा अरूब शाह ने दो कैच अद्भुत कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया.

U19 Women T20 World Cup: महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप (U19 Women T20 World Cup) में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक मैच में ऐसा कैच देखने को मिला, जिसने सभी को हैरान कर दिया. पाकिस्तान की कप्तान सैयदा अरूब शाह (Syeda Aroob Shah) ने यह कैच पकड़ा. उन्होंने एक के बाद एक यानी दो शानदार कैच पकड़े. इन दोनों ही कैच की वीडियो आईसीसी (ICC) द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. 

कौन है सईदा अरुब शाह

स्पिनर अरोब शाह ने U19 महिला T20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान का कप्तान बनाया
इस्लामाबाद [पाकिस्तान], 8 दिसंबर: दक्षिण अफ्रीका में होने वाले आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की कप्तानी के लिए स्पिनर अरोब शाह को चुना गया है।

अरोब पहले ही पाकिस्तान के लिए सात अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और 18 वर्षीय जनवरी के आयोजन के दौरान उस अनुभव को भुनाने की कोशिश करेंगे।

पकड़े दो शानदार कैच

पाकिस्तान की कप्तान सैयदा अरूब शाह ने दो शानदार कैच पकड़े. उन्होंने पहला कैच इंग्लैंड की ओपनर बल्लेबाज़ लिबर्टी हीप का पकड़ा. उनका यह कैच देखते ही बन रहा था. इस कैच को पकड़ने के लिए वो उलटा चलती गईं. इसके बाद उन्होंने अपने हाथों को आगे करके इस कैच को लपका. उल्टी साइड से ऐसा कैच देखते ही बन रहा था. कैच लेने के बाद वो ज़मीन पर गिर गईं. लिबर्टी हीप 5 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौटीं.

इसके बाद उन्होंने इंग्लिश कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस का कैच लेकर उन्हें चलता किया. इस कैच के लिए वो दूर से भागती हुईं और कैच लपक लिया. दूसरा कैच पारी के पाचवें ओवर में पकड़ा गया. यह ओवर स्पिनर अनोशा नासिर फेंक रही थीं. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर सैयदा अरूब शाह ने यह कैच पकड़ा. इंग्लिश कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस 21 गेंदों में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. 

इंग्लैंड ने जीता मैच 

इस मैच में इंग्लैंड ने 53 रनों से जीत दर्ज कर ली. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रन बोर्ड पर लगाए. इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज़ सेरेन स्मेल ने 37 और रायना मैकडोनाल्ड ने 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसना पर 103 रन ही बना सकी. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *