November 22, 2024

अलीबाबा शो में अवनीत कौर की एंट्री, निभाएंगी तुनिशा का कैरेक्टर

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि मेकर्स ने फैसला लिया है। कि तुनिशा के कैरेक्टर को रिप्लेस करने के बजाए, नए किरदारों शो को आगे बढ़ाएंगे. इस अफवाह का खंडन करते हुए अवनीत की मम्मी ने कहा कि वो शो का किसी भी तरह से हिस्सा नहीं होने वाली हैं. अलीबाबा सीरियल में अवनीत कोई भी रोल नहीं निभाने वाली हैं.

अलीबाबा में नए चेहरे

एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा 24 दिसंबर को इस दुनिया को अलविदा कह के जा चुकी हैं. अलीबाबा: दास्तां-ए-काबुल के सेट पर शीजान के मेकअप रूम में एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर सुसाइड किया था. बताया जाता है कि तुनिशा और को एक्टर शीजान खान रिलेशनशिप में थे. जिससे ब्रेकअप के बाद तुनिशा डिप्रेस्ड हो गई थीं, और ये कदम उठाया. वहीं तुनिशा की मां के आरोप के बाद पुलिस ने शीजान को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद से ही एक्टर हिरासत में हैं.

अलीबाबा में नए चेहरे

लेकिन इन सब से अलीबाबा सीरियल के मेकर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. दोनों लीड कैरेक्टर्स के चले जाने से मेकर्स ने ऐलान किया था कि वो नए चेहरों के साथ शो को रि-लॉन्च करेंगे. खबरें हैं कि मेकर्स ने शीजान खान को अभिषेक निगम और तुनिशा शर्मा के कैरेक्टर को अवनीत कौर से रिप्लेस किया है. माना जा रहा है कि अलीबाबा के रोल में अभिषेक और शहजादी मरियम के कैरेक्टर में अवनीत नजर आएंगे. इन खबरों पर अभिषेक और अवनीत दोनों की ही मां ने बयान दिया है.

अवनीत बनेंगी तुनिशा

हालांकि अभिषेक निगम की मां ने इस खबर को खारिज किया है. उनका कहना है कि ये खबर गलत है कि अभिषेक, अलीबाबा का रोल निभाने वाले हैं. वहीं अवनीत की मां ने भी इस खबर को कोरी अफवाह बताया है. TOI को दिए इंटरव्यू में अवनीत की मां ने कहा- अवनीत अलीबाबा शो में मरियम नहीं बनने वाली हैं. ये अफवाहें गलत हैं.

कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि मेकर्स ने फैसला लिया है कि तुनिशा के कैरेक्टर को रिप्लेस करने के बजाए, नए किरदारों से शो को आगे बढ़ाएंगे. इस अफवाह का खंडन करते हुए अवनीत की मम्मी ने कहा कि वो शो का किसी भी तरह से हिस्सा नहीं होने वाली हैं. अलीबाबा सीरियल में अवनीत कोई भी रोल नहीं निभाने वाली हैं.

अलीबाबा के मेकर्स फिलहाल बाकी कैरेक्टर्स के साथ शो को आगे बढ़ा रहे हैं. अभी शो की शूटिंग एक दूसरे सेट पर हो रही है जो पहले वाले सेट से तीन किलोमीटर की दूरी पर बनाया गया है. ई-टाइम्स को चैनल के ऑफीशियल्स ने बताया है कि ‘अलीबाबा’ शो खत्म नहीं होगा. बाकी के किरदारों पर फोकस करते हुए स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाएगा. जरूरत पड़ी तो नए एक्टर्स को शो के साथ जोड़ा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *