October 30, 2024

अथिया शेट्टी-के एल राहुल वेडिंग थोड़ी देर में निकलेगी के एल राहुल की बारात, जश्न की तैयारी शुरू, 3 बजे होंगे सात फेरे

अथिया और के एल राहुल आज सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे। बताया जा रहा है कि अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी में साउथ इंडियन कुजीन रखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के मेहमानों को प्लेट में नहीं बल्कि पारंपरिक अंदाज में केले के पत्ते पर खाना परोसा जाएगा.

कुछ देर में बारात लेकर निकलेंगे के एल राहुल

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, अथिया शेट्टी और केएल राहुल सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले सात फेरे लेंगे. लेकिन अभी केएल राहुल और उनकी फैमिली और करीबी लोग Radisson Hotel में ठहरे हुए हैं. केएल राहुल की बारात इसी होटल से निकलेगी. बारात करीब 2.30 बजे सुनील शेट्टी के घर पहुंचेगी. सुनील शेट्टी, उनकी पत्नी और अथिया खंडाला वाले घर में हैं. बाकी सभी लोग होटल में हैं और बारात लेकर अथिया को विदा करने सुनील शेट्टी के घर पहुंचेंगे. फिर 3 बजे फेरे होंगे.

इस समय फेरे लेंगे अथिया-के एल राहुल

रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया और केएल राहुल आज शाम 3 बजे अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधेंगे. रस्में पूरी करने के बाद ये कपल शाम 6:30 बजे पैपराजी और मीडिया से मुलाकात करेगा. शादी में करीब 100 लोग शामिल होंगे.

बहन अंशुला संग शादी में पहुंचे अर्जुन कपूर

अथिया और केएल राहुल की शादी में मेहमान पहुंच चुके हैं. अर्जुन कपूर अपनी बहन अंशुला कपूर संग कपल की शादी का हिस्सा हेंगे. अर्जुन और अंशुला संगीत सेरेमनी में भी दिखाई दिए थे.

खास होगी कपल की वेडिंग ड्रेस
अथिया और केएल राहुल की शादी हो और कपल की वेडिंग ड्रेस की बात न की जाए ऐसा तो मुमकिन नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो अथिया और केएल राहुल ने रेड नहीं, बल्कि अपने खास दिन के लिए व्हाइट और गोल्डन कलर की वेडिंग ड्रेस को फाइनल किया है. अथिया और केएल राहुल सब्यासाची के वेडिंग आउटफिट में दुल्हन-दूल्हा बनकर अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत करेंगे.

खास होगा शादी का खाना
बताया जा रहा है कि अथिया शेट्टी और केएल राहुल शादी में साउथ इंडियन क्यूजीन रखा गया है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में आए मेहमानों को प्लेट्स में नहीं, बल्कि ट्रेडिशनल साउथ इंडियन स्टाइल में केले के पत्तों पर खाना परोसा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *