December 23, 2024

मुकेश अंबानी की एक डील से रॉकेट बना ये शेयर, 20 दिनों से लग रहा अपर सर्किट

शुक्रवार को लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर पांच फीसदी की तेजी के साथ 255 रुपये पर ओपन हुए. इस चॉकलेट कंपनी शेयर में पिछले 20 दिनों से अपर सर्किट लग रहा है. शुक्रवार को इस स्टॉक ने अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट किया

लोटस चॉकलेट कंपनी (Lotus Chocolate) के शेयरों में लगातार 20वें कारोबारी दिन पांच फीसदी पर अपर सर्किट लगा. 23 दिसंबर 2022 को 96 रुपये के स्तर से उछलकर लोटस चॉकलेट कंपनी का स्टॉक शुक्रवार को 255 रुपये पर क्लोज हुआ. कंपनी के शेयरों में लगातार आ रही है तेजी के पीछे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ हुई एक डील है. इस वजह से चॉकलेट कंपनी के शेयरों में लगातार अपर सर्किट लग रहा है. आज अपर सर्किट लगने के बाद लोटस चॉकलेट के शेयरों ने अपने 52 वीक के हाई लेवल को हिट किया है.

रिलायंस से डील के ऐलान के बाद तेजी

शुक्रवार को लोटस चॉकलेट कंपनी के शेयर पांच फीसदी की तेजी के साथ 255 रुपये पर ओपन हुए. बता दें कि करीब तीन हफ्ते पहले रिलायंस रिटेल वेंचर्स ने लोटस चॉकलेट कंपनी के साथ एक बड़ी डील का ऐलान किया था. इसके बाद से लोटस के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है.

पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 100 फीसदी का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. लोटस आइसक्रीम कवरिंग, कोको डेरिवेटिव और चॉकलेट प्रोडक्ट्स (दोनों शुद्ध चॉकलेट के साथ-साथ कंपाउंड वेरिएंट) के मैन्युफैक्चरिंग, बिजेनस, सेल्स, इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के कारोबार में जुटी है.

रिलायंस का ओपन ऑफर

रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने हाल ही में लोटस चॉकलेट में 26 फीसदी की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक ओपन ऑफर की पेशकश की घोषणा की है. कंपनी ओपन मार्केट से लोटस चॉकलेट के 33.38 लाख (33,38,673) शेयरों को एक साथ 115.5 रुपये प्रति शेयर के निश्चित मूल्य पर खरीदेगी. डीएएम कैपिटल ओपन ऑफर का प्रबंधन कर रहा है, जो 21 फरवरी 2023 से शुरू होगा और 6 मार्च 2023 को समाप्त होगा.

ईशा अंबानी संभाल रही हैं रिटेल बिजनेस

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स की जिम्मेदारी संभाल रही हैं. इसके साथ ही रिटेल सेक्टर में मुकेश अंबानी लगातार कारोबार का विस्तार रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस रिटेल और लोटस चॉकलेट के बीच ये सौदा करीब 8.94 मिलियन डॉलर में होने वाला है. चॉकलेट कंपनी Lotus की स्थापना साल 1988 में हुई थी.

मुकेश अंबानी ने हाल ही में रिटेल सेक्टर में कारोबार विस्तार की अपनी मंशा जाहिर की थी. इस दिशा में उनकी कंपनी रिलायंस लगातार नई कंपनियों को खरीदकर अपने अपने ग्रुप में शामिल करती जा रही है. लोटस के साथ डील भी मुकेश अंबानी के इसी प्लान का हिस्सा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *