KRK के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट , मनोज बाजपेयी ने ‘नशेड़ी’ कहने पर दर्ज कराया मानहानि का केस
मनोज बाजपेयी ने अपने ट्वीट के बाद साल 2021 में केआरके के खिलाफ केस दर्ज कराया था। केआरके ने अपने ट्वीट में मनोज की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को लेकर उन पर निशाना साधा।
इससे पहले भी अदालत ने सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने पर खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था, लेकिन अब उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है.
इंदौर जिला कोर्ट ने फिल्म निर्माता-अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी ने केआरके के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। इस केस की सुनवाई के दौरान उनके न आने की वजह से कोर्ट ने केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था.
न्यायिक दंडाधिकारी (प्रथम श्रेणी) इंदौर ने गुरुवार को वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई की तिथि 10 मई निर्धारित की है. इससे पहले भी अदालत ने सुनवाई के दौरान उपस्थित नहीं होने पर खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था। मनोज के वकील की ओर से अर्जी में कहा गया था कि खान को उनके खिलाफ चल रहे मामले की जानकारी है, लेकिन वह इसमें देरी करने के इरादे से सुनवाई में पेश नहीं हुए हैं. हालांकि खान के वकील की ओर से कहा गया कि उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है.
KRK ने कहा ‘उस ट्विटर हैंडल को बेच दिया’
13 दिसंबर, 2022 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने कमाल खान की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ मानहानि के मुकदमे को रद्द करने की अपील की थी। केआरके के वकील ने हाई कोर्ट में दावा किया था कि जिन ट्विटर हैंडल से 2021 में किए गए ट्वीट ‘केआरके बॉक्स ऑफिस’ पर सवाल उठाया जा रहा है, उनमें से एक को अक्टूबर 2020 में सलीम अहमद नाम के व्यक्ति को बेच दिया गया है। केआरके के वकीलों ने कहा था कि उन्होंने मनोज के खिलाफ जानबूझकर कुछ भी ट्वीट नहीं किया।
KRK ने मनोज को कहा ‘नशेड़ी’
‘गुलमोहर’ ऐक्टर मनोज बाजपेयी ने अपने ट्वीट के बाद 2021 में केआरके के खिलाफ केस दर्ज कराया था। केआरके ने अपने ट्वीट में मनोज की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ को लेकर उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि उन्हें कॉमेडियन सुनील पाल से मनोज के शो की कहानी के बारे में पता चला, जिसमें उनकी पत्नी और नाबालिग बेटी दोनों के बॉयफ्रेंड हैं. आगे कहानी की आलोचना करते हुए KRK ने मनोज को ‘नशेदी, गंजेडी’ लिखा था।
मनोज की बात करें तो उनके शो ‘द फैमिली मैन’ के दोनों सीजन खूब पॉपुलर हुए थे. इस शो में उनके किरदार श्रीकांत तिवारी को लोगों ने खूब पसंद किया था. ओटीटी कंटेंट में मनोज का सिक्का जमकर चल रहा है। हाल ही में उनकी फैमिली ड्रामा फिल्म ‘गुलमोहर’ भी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मनोज के साथ शर्मिला टैगोर भी थीं।