दिल्ली में लड़की को कार से घसीटा…कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत का बयान
देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच एक लड़की की कार से घसीटने से मौत हो गई है. कंझावला इलाके में पांच लड़कों ने लड़की को कार से 12 किलोमी तक घसीटा,
कांग्रेस की सुप्रिया श्रीनेत का बयान
नया साल मनाते हुए 5 लोग दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्णन, मिथुन और मनोज मित्तल
शराब के नशे में इतने धुत द कि 12 किमी तक वो एक लड़की को घसीटते रहे अपनी गाड़ी से
उसकी दर्दनाक चिखे नहीं सुनी दी और उस लड़की की मृत्यु हो गई ये कहना पुलिस का है
और कुछ भी आगे कहने से पहले ये बताना जरूरी है कि मनोज मित्तल नाम का वो एक दरिंदा
5 दरिंदो में से 1 भारतीय जनता पार्टी में दिल्ली इलाके में मंगोलपुरी इलाके में सहसंयोजक है बीजेपी का ये उसके पोस्टर बताते हैं ये मेरा कहना है तो क्या मुझे हेयरानी हुई जी नहीं बिलकुल नहीं हुई.
कि उसके बीजेपी के लोग शामिल हैं इसलिए नहीं हुई और इसमें नहीं हुई कुयुकी चाहिए सेंगर हो, चिन्मयानंद हो, या अंकिता ठाकुर को जिस्म फरोशी के लिए प्रदर्शित करने वाला बीजेपी का लड़का हो और उसकी हत्या करने वाला है
हर जगह बीजेपी के लोगो का नाम आता है जहां पर महिलाओ के साथ दरिंदगी की जाति है
प्रधानमंत्री भी चुप
लेकिन प्रधानमंत्री भी चुप हैऔर स्मृति ईरानी जी से तो मुझे ये कहना है कि आप महिला और बाल विकास मंत्र है तो अपनी चुप्पी राहुल गांधी जी को छोड़ कर किसी और मुद्दे पर भी तोड़ दिया करें खास कर महिला सुरक्षा
के मुद्दे पर इस दरिंदगी पर भी आप चुप रहेंगे तो आपको अपने आप पर शर्म आनी चाहिए लेकिन जो उस लड़की की मां का कहना है वो और भी बड़े सवाल खड़ा करता है पुलिस इसको एक्सीडेंट या लापरवाही क्यों कह रही है
उस लड़की की मां का कहना है हमें लड़की का शव नगन अवस्थ में क्यों मिला ज़हीर सी बात है इतनी सर्दी में निकली लड़की कपडे पहन कर निकली होगी ?
क्या ये रेप का और भी बड़ा दरिंदगी का मामला नहीं हो सकता है ?
ये बहुत सारे सवाल इस नए साल ने फिर से महिलाओ की सुरक्षा के बारे में औरतों के खिलाफ दरिंदगी के बारे में और बीजेपी के लोगो के सलगन होने के बारे में खड़े कर दिए हैं मोदी जी नया साल आ गया हमारी बेटियों से हमारी बेटियों आपके दरिंदो से कब सुरक्षित होंगी .